भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी।
देश के जीवन का सर्वोत्तम काल
देवेंद्र फडणवीस ने बताया, ”पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है। ऐसे समय में कड़ी मेहनत करें, अपने शरीर का कण-कण भारत भारत की विकास गाथा में लगाएं। भारत के इस सर्वोत्तम काल के साक्षी हम बन सकता है।” फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रेरक और भविष्य की राह दिखाने वाला था। पीएम मे कहा, इलेक्शन में 400 दिन बाकी है। समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना होगा।
18-25 साल के युवाओं पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 18 से 25 साल के युवाओं ने पिछली सरकार के कुशासन को नहीं देखा है। इस पीढ़ी को नहीं पता कि पहले की सरकारों ने किस तरह कदाचार किया है। किस तरह हमारी सरकार देश में परिवर्तन ला रही है। इसलिए युवाओं में जागरूकता पैदा करनी है।
कमजोर वर्ग तक पहुंचना है
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी कमजोर तबके तक पहुंचना है। बोहरा, पसमंदा और पढ़े लिखे मुस्लमानों तक सरकार की नीतियां लेकर जानी है। अमृत काल को कर्तव्य काल में बदलें। भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि इसका रूपांतरण सामाजिक संगठन के तौर पर हुआ है।
सीमावर्ती इलाकों के गांवों से जुड़ना होगा
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए। उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए। एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के तहत सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए। एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को स्वीकार करना चाहिए।