SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

गुरुवार को इंदौर में 648 लोगों ने लगवाए कोरोना के टीके

29

इंदौर। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों तरह के टीके टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होने का असर नजर आने लगा है। गुरुवार को इंदौर में 648 लोगों ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों तरह के टीके लगवाने वाले शामिल थे।

जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डा. तरुण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस होने के बावजूद कोरोना टीकाकरण चालू रहेगा। इस दिन के लिए 33 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें नगर निगम जोन कार्यालय भी शामिल हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों तरह के टीके उपलब्ध रहेंगे। जिन लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगवाए छह माह या इससे अधिक समय हो गया है, वे सतर्कता डोज लगवा सकते हैं।

एमजीएम मेडिकल में स्थापित हुई जीनोम सीक्वेंसिंग जांच मशीन

इंदौर। कोरोना सहित अन्य सभी तरह के वायरसों के अलग-अलग वैरिएंट की जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन गुरुवार को स्थापित हो गई। नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के विशेषज्ञों ने गुरुवार को इस मशीन को चलाकर भी देखा। एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित ने बताया कि टीम अगले सप्ताह इंदौर के डाक्टरों को ट्रेनिंग देने के लिए दोबारा आएगी। इसके बाद इंदौर में ही वैरिएंट की जांच होने लगेगी।

इंदौर सहित आसपास के शहरों को मिलेगा फायदा

इंदौर में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन शुरू होने के बाद इंदौर के साथ-साथ आसपास के शहरों को भी फायदा मिलेगा। किसी व्यक्ति के किसी वायरस की चपेट में आने पर कुछ ही घंटों की जांच में पता चल जाएगा कि वायरस में किस तरह के बदलाव आ रहे हैं। इससे मरीज का त्वरित उपचार हो सकेगा। अभी तक इंदौर में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन नहीं होने की वजह से सैंपल भोपाल भेजना पड़ते हैं।

SMTV India