SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर होगी चर्चा

34

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम बैठक ले रहें। बैठक में पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी उपस्थित हैं।

अभियान के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी अरुण यादव 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और जिलाध्‍यक्षों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर कांग्रे प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, छत्तीसगढ़ के पर्वेक्षक अरुण यादव का छत्‍तीसगढ़ के जिले के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने तक चलेगा। इस दौरान हर दिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक निकाली जाएगी।

पार्टी पदाधिकारी यात्रा में राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियां, हमारी सरकार की उपलब्धियां लेकर डोर टू डोर घर- घर जायेंगे। साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से जिन उदेश्यो को लेकर राहुल गांधी चल रहे है हम उन उदेश्यो को बतायेंगे।

कांग्रेस ने 26 जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए सभी जिलों में प्रभारियों की घोषणा की है। इसके लिए सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य, पूर्व विधायक, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

मालूम हो कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा 20 जनवरी को तीन दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रही हैं। वे कांग्रेस के फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मेलन और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की समीक्षा करेंगी।

SMTV India