SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

भाजपा के पार्षदों ने शुरू किया सघन वार्ड संपर्क महाभियान

39

जशपुरनगर। नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने नगर के सभी वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस संपर्क अभियान के दौरान पार्षद,वार्डवासियों की समस्याएं सुनकर,उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। पार्षदों की इस सक्रियता से लोगों का नगर सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। मंगलवार को पार्षदों ने नगर के वार्ड 4 और 13 में यह अभियान चलाया। इस दौरान वार्डवासियों ने सफाई,पेयजल और स्ट्रीट लाईट की समस्या से पार्षदों को अवगत कराया। परिषद के सभापति विक्रांत सिंह,देवधन नायक,संतन भगत ने इन समस्याओं से नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराते हुए समाधान करने को कहा है। पार्षदों ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा बताई जा रही समस्याओं को एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। इन समस्याओं को इसी माह की 25 तारीख को होने वाली परिषद की सामान्य सभा की बैठक में रखा जाएगा। ताकि इन पर चर्चा कर निराकरण के लिए आवश्यक निर्णय लिया जा सके। पार्षद मुकेश इंदरवार ने बताया कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार चलता रहेगा। अभियान का उद्देश्य नगरवासियों के घर में पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है ताकि उन्हें कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत न पड़े। पूर्व पार्षद देवधन नायक और सतन भगत ने नगरवासियों से अपील की है कि नगर सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। उसी तरह वे भी शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में पालिका का सहयोग करें। उन्होनें कहा कि पालिका के कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने के लिए सुबह से लेकर रात तक पसीना बहा रहें हैं। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हम कचरे को खुले में न फेकें। पालिका के करों का समय पर भुगतान करें। कर से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग नगर के विकास कार्यो में ही किया जाता है।

SMTV India