SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

उड़ते ड्रोन को पानी के अंदर खींचकर ले गया मगरमच्छ आनंद महिंद्रा बोले- प्रकृति के आगे टेक्नोलॉजी फेल

37

उद्योपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन ऐसा कुछ ट्वीट करते हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। साथ ही उनके मोटिवेशनल पोस्ट यूजर्स को पसंद आते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन ने ट्विटर पर शेयर किया है।

क्या है वायरल वीडियो में खास?

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर 12 सेंकड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें एक तालाब के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है। जैसे ही ड्रोन पानी के ऊपर उड़ने लगता है। एक मगरमच्छ उसकी दिशा में आगे बढ़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह ड्रोन रुकता भी है।

एक छलांग में जकड़ा ड्रोन

ड्रोन की स्पीड कम होने की देर थी। एक ही पल में मगरमच्छ ने लंबी छलांग लगाई। इस उड़ते ड्रोन को अपने जबड़े में खींचा और पानी के अंदर तैरता हुआ निकल गया। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कैप्शन में लिखी ये बात

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो क्लिक के कैप्शन में बड़ी बात लिखी है। उन्होंने लिखा कि ये वीडियो क्लिप इस बात का सबूत है कि प्राकृतिक दुनिया हमेशा प्रौद्योगिकी पर विजय प्राप्त करेगी।

SMTV India