SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

नए साल में 21 जनवरी को रवाना होगी पहली तीर्थदर्शन ट्रेन 20 ट्रेनें चलेंगी यहां देखें शेड्यूल

29

भोपाल। प्रदेश सरकार की एक लोकप्रिय योजना मुख्‍यमंत्री तीर्थदर्शन का नया चरण शुरू होने जा रहा है। इस योजना के तहत पहली ट्रेन 21 जनवरी को इंदौर के डा. आंबेडकर नगर (महू) स्‍टेशन से रामेश्‍वरम तीर्थ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के जरिए इंदौर, शाजापुर और बडवानी के बुजुर्ग तीर्थयात्रा पर रवाना हो सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों से 19 और ट्रेनें देशभर के विभिन्‍न तीर्थ गंतव्‍यों के लिए रवाना होंगीं। यानी तीर्थ दर्शन योजना के इस चरण में 29 मार्च तक कुल 20 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों के जरिए दो माह में तकरीबन 20000 बुजुर्ग यात्री तीर्थ दर्शन का लाभ ले सकेंगे।

यहां पर यह भी गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इस साल से बुजुर्गों को हवाई जहाज के जरिए भी निश्‍शुल्‍क तीर्थ दर्शन करवाने की पहल करने जा रही है।

SMTV India