श्योपुर में पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 ठिकानों पर छापामारी के बाद इतनी टन बरामद हुई शराब
श्योपुर की देहात थाना पुलिस ने 10 जगह छापामार कार्रवाई करते हुए 41 लीटर जहरीली शराब बरामद बरामद की है।
श्योपुर: श्योपुर की देहात थाना पुलिस ने 10 जगह छापामार कार्रवाई करते हुए 41 लीटर जहरीली शराब बरामद बरामद की है। एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे शराब के खिलाफ अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसी के तहत देहात थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए नगदी गांव में आरोपी जुगराज बेरवा को शराब सहित गिरफ्तार किया हैं।
साथ ही संकला गांव में आरोपी नारायण शिवहरे, दुर्गाशंकर मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब बनाने के गिरोह के मुख्य सरगना रामस्वरूप शिवहरे, हरिओम, धीरज आदिवासी, ब्रह्मानंद बेरवा, कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 जगह इसी तरह देहात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
देहात थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि पुलिस ने कुल 10 जगह छापामार कार्रवाई करते हुए 41 लीटर हाथ से बनी कच्ची शराब जब्त की है।