SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

पीएम मोदी आज जाएंगे भीलवाड़ा गुर्जर समाज के लोक देवता जन्मोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

27

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में गुर्जर समाज के लोक देवता भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। पीएम यहां सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री यहां उज्जैन की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा भी कर सकते हैं। कोरिडोर में भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़ी कहानियों पर पेनोरमा बना हुआ है।

इसी साल है राजस्थान विधानसभा चुनाव

करीब 3 महीने में प्रधानमंत्री का यह दूसरा राजस्थान दौरा होगा। इससे पहले वह नवंबर में बांसवाड़ा में स्थित आदिवासियों के धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम में आए थे। अब मालासेरी डूंगरी में आएंगे। करीब दस माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

देश में गुर्जर वोट बैंक कितना है

देशभर में गुर्जर की संख्या करीब आठ करोड़ है। प्रदेश में ये 60 लाख हैं। 11 लोकसभा एवं 35 से 40 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज का प्रभाव है। 33 में से 12 जिलों में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं।

बीते विस चुनाव में कांग्रेस ने गुर्जर समाज के 12 नेताओं को टिकट दिया था, जिनमें आठ जीते थे। भाजपा ने नौ गुर्जर नेताओं को प्रत्याशी बनाया था, जिनमें से एक भी चुनाव नहीं जीत सका था। अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। इसका सीधा फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।

गुर्जर वोट बैंक पर कांग्रेस की भी नजर

राजस्थान की सत्तासीन कांग्रेस सरकार भी इससे अच्छी तरह वाकिफ है। गुर्जर वोट बैंक को साधने के सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित किया है। यह मंदिर कई राज्यों में रहने वाले गुर्जर समाज का बड़ा आस्था का केंद्र है।

SMTV India