SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पीएम मोदी ने CJI का किया समर्थन

23

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि न्यायपालिका को भाषाई स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को फैसलों को क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके और ये आम लोगों को तक पहुंच सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। पीएम ने CJI के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये एक प्रशंसनीय विचार है, और इससे सभी लोगों को , खास तौर पर युवाओं को बहुत मदद मिलेगी।

सरकार के प्रयास

पीएम मोदी ने इसी विषय पर दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्र सरकार भी देश में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों को विषय-वस्तु भी उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। इनमें इंजीनियरिंग और मेडिसिन जैसे विषय शामिल हैं, जो मातृभाषा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’

CJI का बयान

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमारा अगला उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपियों को हर भारतीय की भाषा में उस तक पहुंचाना है। जबतक हम अपने नागरिकों से उस भाषा में बात नहीं करेंगे जो कि वह समझते हैं, तब तक हम जो कर रहे हैं, वह 99 प्रतिशत लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा।’ अपने संबोधन में जस्टिस चंद्रजूड़ ने कहा कि जब तक हम लोगों की भाषा में उनसे संपर्क नहीं करेंगे, तब तक लोग इससे अनजान बने जाएंगे।

SMTV India