SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

सीयू में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगी स्वाभिमान थाली

26

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खास उपहार मिलने वाला है। कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल सुबह आठ बजे ध्वजारोहण करने के बाद सुबह 10.30 बजे स्वाभिमान थाली योजना का शुभारंभ करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रथम चरण में इसका लाभ मिलेगा।

200 छात्र-छात्राओं से होगी शुरुआत

नईदुनिया ने सात जनवरी को ही स्वाभिमान थाली: केंद्रीय विश्वविद्यालय 10 रुपये में खिलाएगा भोजन शीर्षक से खबर प्रकाशित कर विद्यार्थियों को यह खुशखबरी दी थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसका शुभारंभ करने का निर्णय प्रबंधन ने लिया। योजना के प्रथम चरण में जीएसटी (गुरु घासीदास स्वाभिमान थाली) की शुरुआत जरूरतमंद 200 छात्र-छात्राओं से हो रही है। जीएसटी थाली में चावल, दाल, सब्जी, अचार व सलाद आदि पौष्टिक आहार प्रदान किए जाएंगे। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की दिशा में शुरू हुई इस योजना में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों की अहम भूमिका है।

स्वाभिमान थाली का मूल उद्देश्य

इस योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में ‘गुरु घासीदास स्वाभिमान थाली’ मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी । यह थाली कम पैसे में उपलब्ध होने के साथ ही छात्रों को पोषण भी देगी। इसी के अनुरूप मेन्यू भी तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य समाज सेवा, मानवता और सेवा भाव जगाना है।

सहयोग से संचालित होगी योजना

इस योजना की शुरुआत विश्वविद्यालय द्वारा समाज की सक्रिय सहभागिता से हो रही है। सभी से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपेक्षा है। जो भी दानदाता इसमें सहयोग करना चाहते हैं, वे ‘गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली’ (जीएसटी) योजना के समन्वयक डा. दिलीप झा से संपर्क कर सकते हैं। उनका संपर्क नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

SMTV India