SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पाठ पठाएंगे टीचर

37

भोपाल। सड़क हादसों को रोकने के लिए अब यातायात पुलिस शिक्षकों की मदद लेगी। हायर सेकंडरी स्कूल और कालेज के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह शिक्षक विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएंगे। प्रदेश में हर वर्ष सड़क हादसों में करीब 12 हजार लोगों की मौत हो जाती है। इनमें ज्यादातर युवा होते हैं। ऐसे में अगर विद्यार्थियों ने सावधानी रखी और दूसरों को समझाना शुरू किया तो हादसों में कमी आएगी। जैसे हर स्कूल में खेल या योग के शिक्षक होते हैं, उसी तरह स्कूलों में किसी एक शिक्षक को यातायात पढ़ाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।

हर स्कूल और कालेज से दो शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है। पुलिस अधीक्षक जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तय करेंगे। हर स्कूल-कालेज से एक या दो शिक्षकों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें पाठ्य सामग्री की साफ्ट कापी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद शिक्षक विषय की कक्षा शुरू करने के पहले या कोई दिन तय कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे।

सड़क दुर्घटनाओं का कारण जानने कराया शोध

दरअसल, पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआइ) ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर पिछले वर्ष एक शोध कराया था। इसमें सामने आया था कि ज्यादातर सड़क हादसों की वजह यह होती है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में पता नहीं होता। नियम तोड़ने पर जुर्माना लगता है, यह जानकारी भी नहीं होती। इस श्रेणी में ज्यादातर वह युवा होते हैं जो अभी वाहन चलाना सीख रहे होते हैं।

पिछले पांच वर्ष में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं, घायल और मृतक

वर्ष– हादसे– घायल– मौत

2017–53,399–57,532–10, 117

2018–51,397–54,662–10, 706

2019–50,669– 52,816–11, 249

2020–45,266– 46,456–11, 141

2021–48, 877–48,956– 12,057

जैसे हर स्कूल में खेल या योग के शिक्षक होते हैं, उसी तरह से किसी एक शिक्षक की यातायात पढ़ाने की जिम्मेदारी भी रहेगी। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है कि वह जिला शिक्षा अधिकारियों से बात कर हर स्कूल-कालेज में एक शिक्षक को इसके लिए प्रशिक्षित करें। – जी जर्नादन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीआरआइ।

SMTV India