SMTV India
Local & National Breaking News, Hindi Breaking News
ब्रेकिंग
यूट्यूबर मनीष कश्यप चार दिनों की रिमांड पर, तमिलनाडु पुलिस की प्रोडक्शन वारंट की याचिका खारिज राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन; 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी पड... 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जानिए कारण कांग्रेस शामिल नहीं राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर हंगामा संसद में नहीं हुआ काम OYO संस्‍थापक रितेश के पिता रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस को आत्‍महत्‍या की आशंका अफसरों पर भारी पड़ रहे थाना प्रभारी होली और परीक्षा का दोहरा भार अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण टारगेट पर लगाया सटीक निशाना भाजपा जनता को एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह मार्च-अप्रैल में सुधारेंगे तिघरा के लीकेज मई में शटडाउन

गाड़ी टकराने के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

31st की रात को इंदौर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए इंदौर शहर में करीब 1000 का पुलिस बल के साथ मैदान में थी लेकिन उसके बाद भी इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र

0 36

इंदौर: 31st की रात को इंदौर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए इंदौर शहर में करीब 1000 का पुलिस बल के साथ मैदान में थी लेकिन उसके बाद भी इंदौर के भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया था। साथ र 12 घंटे के अंदर 6 आरोपियों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में 3 आरोपी नाबालिग है और 3 आरोपी बालिग है।

दरसअल पूरी घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। जहां भंवर कुआं थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक आशीष अपनी मोटर साइकिल से चाय पीने के लिए 31st की रात जा रहा था। तभी भंवरकुआ क्षेत्र में ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से आशीष सर्विस रोड की ओर से निकलने लगा तभी वहां से 6 लोग नशे की हालत में जा रहे थे उसी दौरान आशीष की गाड़ी युवकों से टकरा गई फिर क्या था 6 युवकों ने आशीष की गाड़ी नीचे गिरने के बाद चाकुओं से हमला कर आशीष को मौत के घाट उतार दिया। मृतक आशीष मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था और इंदौर में पढ़ाई के लिए आया हुआ था।

वहीं घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें बदमाश गाड़ी का पीछा कर युवक को रोक रहे हैं और फिर विवाद की घटना को अंजाम देकर उस पर चाकू से हमला कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 3 आरोपी नाबालिग है और 3 बालिग है लेकिन जिस तरह से 31st रात इंदौर में 1000 से अधिक का पुलिस बल तैनात होने के बाद हत्याकांड की घटना सामने आई उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

SMTV India